ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:  श्री महावीर व्याम समिति के तत्वाधान में एस ऍम बी एस टी -10 टूर्नामेंट 2019 का विधिवत उद्घाटन रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने किया एवं कहां की इस संस्था के द्वारा बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण प्रतिदिन दिया जाता है इस संस्था के खेल के मैदान में सीख कर कई बच्चे पश्चिम बंगाल स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं यह काफी गर्व की बात है इस तरह की प्रतियोगिता बड़े महानगरों में देखी जाती है

परंतु रानीगंज कोयला चल में इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होना काफी सराहनीय विषय है संस्था के अध्यक्ष अमित खेरिआ ने  बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आज कर दिया गया है कल सुबह 8:00 बजे से पहला मैच खेला जाएगा कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है 10 ओवर के खेल में रात 11:00 बजे तक क्रिकेट खेला जाएगा पूरे मैदान को एलईडी बल्ब से दूधिया कर दिया गया है  lटीमों में रॉयल केयर हॉस्पिटल,  श्री गोपाल स्टार,  एपिक 11, मनपसंद सुपर किंग्स,  यूथ स्टार स्पोर्ट्स 11, हनुमंता चैंपियन  , dream11,  कृष्णा सुपर हीरो की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है  संस्था के सचिव सरत  कनोडिया ने बताया कि आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है 12 लीग मैच खेले जाएंगे 2 सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे 26 दिसंबर की रात को पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम का आयोजन होगा प्रतियोगिता  का  स्पोंसर रॉयल  केयर हॉस्पिटल है l   कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित बोरों  चेयरपर्सन संगीता सारडा, प्रमुख समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान , प्रदीप बाजोरिया  एवं उज्जवल   पति  सरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *