शिल्पांचल की संगत शामिल हुई पटना के कार्यक्रम में
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के जन्म जयंती के अवसर पर शिल्पा चल के सिख समाज के हरमन्दर तख्त पटना साहिब के मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख सरदार हरपाल सिंह जोहल के नेतृत्व में शिल्पा चल एवं आसपास के हजारों की संख्या में सिख संगत पटना तख्त साहिब में पहुंचकर 3 दिनों का कार्यक्रम में उपस्थित हुए इसके लिए कोयलांचल सिलपंचल के सिख समाज के लोगों ने कार्यक्रम में रहने की एवं सभी व्यवस्था काफी बेहतर ढंग से होने के कारण श्री हरपाल सिंह जोहल के प्रति आभार प्रकट किया है
सरदार हरपाल सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड राज्य के विभिन्न जगह से सिख संगत के रहने की व्यवस्था का दायित्व उन को सौंपा गया था एवं उन्होंने अपने दायित्व निभाया जोहल जी ने बतलाया कि एक लाख से ज्यादा की संगत कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे उन्होंने बताया कि अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं जो विभिन्न स्थानों से आए सिख संगत के लिए समुचित व्यवस्था कर पाए हैं l दुर्गापुर के सांसद एसएस आहलूवालिया भी मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे l कार्यक्रम में भारत के अलावा विश्व के कई जगह से सिख संगत उपस्थित हुए थे l