ASANSOL-BURNPUR

स्वराज स्मृति नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: 27 वा स्वराज स्मृति नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2020 का आयोजन रानीगंज शनिवार को शिशु बागान फुटबॉल मैदान में खारसूली  यूनाइटेड क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रानीगंज थाना की आईसी संजय चक्रवर्ती ने फुटबॉल में किक  मार कर किया

श्री चक्रवर्ती ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं कहा कि  यूनाइटेड क्लब द्वारा युवा वर्ग में खेलकूद के प्रति जागरूकता लाने के लिए हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी करती है विभिन्न खेल के कोचिंग भी युवा वर्ग को दिए जाते हैं इस तरह के खेल धीरे-धीरे लुप्त हो रहे हैं  इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना काफी जरूरी है आयोजक कमेटी संस्था के अध्यक्ष सुभाष बनर्जी ने बतलाया कि 27 वा स्वराज स्मृति नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही है 23 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा उन्होंने बताया कि युवा वर्ग को खेलकूद के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम लोग हमेशा प्रयासरत रहते हैं खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है एवं कैरियर बनने की संभावना भी रहती है यहां से कई युवाओं को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है इस मौके पर पैरा  बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा  मंगोत्रा भी  मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजा बनर्जी ने किया प्रथम दिन का पहला खेल चंडी स्पोर्टिंग क्लब सातग्राम एवं झटिडांगा के बीच खेला गया

Leave a Reply