ASANSOL-BURNPUR

इच्छादाना एनजीओ की तरफ से श्मशान काली मंदिर में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज   -रविवार को इच्छा दाना  एनजीओ के तत्वधान में 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया मुख्य रूप से उपस्थित बलवपुर   पुलिस फारी प्रभारी रंजीत विश्वास ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हुए कहा कि इस एनजीओ के सदस्य प्रत्येक वर्ष शीतकाल के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को  कंबल वितरण करते हैं इसके अलावा निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं इस कार्य में और भी लोगों को जोड़ने की जरूरत है    l

इस मौके पर बल्लभपुर पंचायत प्रधान ममता प्रसाद, उपप्रधान सिदाम  मंडल रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटीआ ने भी लोगों को कंबल वितरण किया l    श्री भालोटीया ने बताया कि इस एनजीओ के सभी सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों में आगे रहते हैं स्कूल के विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद लोगों कि मदद का कार्य करते हैं शीतकाल के मौसम में जरूरतमंद लोगों को ठंड के कहर से बचने के लिए लगातार कंबल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं   l  इस मौके पर संस्था के प्रमुख स्वपन पाल , सूरज कुंडू,  राजा नंदी,  जोइता चंद्रा, जय कर्मकार, चंदन कुंडू एवं वाहिब अली जेम्स मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *