ASANSOL-BURNPUR

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर कंबल वितरण

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,रानीगंज – राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को राजा बांध क्षेत्र में रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल की जनता के लिए चौतरफा विकास का कार्य कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्र में काफी कार्य कर रही है. उनके आदर्श पर ही चलकर आज जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है.,

ताकि लोग ठंड के कहर से बच सकें . इस अवसर पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटीया ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन है. राज्य की मुख्यमंत्री का जन्मदिन है, इसलिए हमें उनके रास्ते पर चलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना है .मुख्यमंत्री हमेशा पश्चिम बंगाल की जनता के विकास में हमेशा प्रयासरत रहती है .  इस मौके पर मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दीबेन्दु  भगत, पार्षद सीमा सिंह, कुल्टी कि टीएमसी नेत्री तरुनम , आसनसोल नगर निगम उर्दू एकेडमी की अध्यक्ष साबरा हिना, रानीगंज बड़ी मस्जिद के इमाम, रानीगंज चर्च के फादर, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *