ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज गौशाला में मिलन समारोह

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज: गौशाला मैं गायों को प्रतिदिन दलिया खिलाने वाले युवा वर्ग के सदस्यों मैं नववर्ष आगमन को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल म्यूजिकल चेयर, होजी एवं और भी कई अन्य मनोरंजन  प्रतियोगिताएं का आयोजन हुआ गौशाला के पदाधिकारी ललित खेतान ने बताया कि करीब 40 से 50 युवा प्रतिदिन सुबह गौ माताओं को दलिया का भोजन करवाते हैं एवं गौ माताओं की स्वास्थ्य एवं सेवा का भी ध्यान रखते हैं इन युवाओं के सहयोग से गौशाला का काफी विकास हुआ है

गौशाला के पदाधिकारी गोपाल खेड़िया,  दीपक कालोटिया,  विमल लोहिया, दीपक जालान, सरवन कनोडिया,  टोनी क्याल मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply