ASANSOL-BURNPUR

उद्योगपति सह समाजसेवी ज्योति ग्रुप के प्रमुख जयदेव मंडल के 53 वें जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के उद्योगपति सह समाजसेवी ज्योति ग्रुप के प्रमुख जयदेव मंडल के 53 वें जन्मदिन पर मंगलवार रात को सेनरेल सी ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। यहां कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ मिलकर जयदेव मंडल ने केक काटा।

यहां सभी के बीच मिठाइयां वितरित की गयी। सभी ने उनके कुशलता एवं दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। जयदेव मंडल ने कहा कि ज्योति ग्रुप इलाके के विकास में भागीदारी के साथ ही अंचल के युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने का भी कार्य कर रही है। वर्तमान में विभिन्न हाउसिंग प्रोजेक्ट, होटल का कार्य चल रहा है।इस अवसर पर प्रदीप पाठक, रंजीत मिश्रा गेठू दा, दयामय राय, अधिवक्ता गौतम मुखर्जी, सुदीप्त बोस, अभिषेक मुखर्जी, पंकज सिंह, संजीत दास, संजय कुमार, अरुण प्रसाद, चंदन राम, दिलीप मुखर्जी, शंकर सूत्रधर, रंजीत यादव, अभिषेक बिट्टू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply