ASANSOL-BURNPUR

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के पूर्व छात्रों ने किया कार्यशाला का आयोजन

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज  – भारत के सुप्रसिद्ध टॉप टेन स्तर  का स्कूल बिरला पब्लिक स्कूल मैं पढ़ने वाले पूर्व छात्रों ने शुक्रवार को निघा  के रेसिडेंसी होटल के सभागार मे *रोल ऑफ रेसीडेंशियल स्कूल इन पर्सनलटी  डेवलपमेंट ऑफ स्टूडेंट* विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया रानीगंज आसनसोल एवं आसपास के रहने वाले छात्रों जो बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के पूर्व छात्र थे सभी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के प्रिंसिपल कैप्टन अलोकेश सेन को छात्रों ने पुष्प एवं साल प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया प्रिंसिपल श्री सेन ने बताया कि यह स्कूल भारत का नामी-गिरामी स्कूल है इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बचपन से ही उनके सर्वागीण व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने के लिए सभी शिक्षक हमेशा प्रयासरत रहते हैं छात्रों में टीम भावना आज्ञाकारीता और अनुशासन जैसे विभिन्न कौशल और गुणों  को काफी हद तक विकसित किया जाता है छात्रों में स्पोर्ट्सशीप की भावना निष्पक्ष और नैतिक होने का आचरण विकसित करते हैं जीतने का दृष्टिकोण  सिखाया जाता है जीवन के विभिन्न चुनौतियों का सामना करने का गुर  भी सिखाया जाता है  विशिष्ट अतिथि शिल्पा चल के सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि यह स्कूल भारत का काफी प्रसिद्ध स्कूल है इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण करके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में सफल होकर परचम लहरा रहे हैं बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल बनाया जाता है बच्चों की प्रतिभा का विकास काफी बेहतर ढंग से स्कूल में होता है एवं इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात चाहे किसी भी क्षेत्र में छात्र आगे बढ़ते हैं कामयाबी उनके पास अपने आप चली आती है इतना गुणवान छात्रों को इस स्कूल में बनाया जाता है  इस स्कूल में पढ़ने वाले पूर्व छात्र रोहित खेतान, रविंद्र चौधरी एवं सतीश नेहा रिया बी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिए कार्यक्रम के आयोजक शंभू अग्रवाल एवं दिनेश अग्रवाल थे मुख्य रूप से उपस्थित स्कूल के पूर्व छात्र डॉ सुमित शंघाई ने बताया कि फेस की नामी-गिरामी बोर्डिंग स्कूल के रूप में इस स्कूल को जाना जाता है एवं कार्यशाला में अभिभावकों को इस स्कूल में प्रवेश एडमिशन के लिए प्रेरित किया गया स्कूल में दाखिला की संपूर्ण जानकारी दी गई l मुख्य रूप से उपस्थित थे कुलदीप अग्रवाल एवं प्रतीक सराया l

Leave a Reply