ASANSOL-BURNPUR

नई चाह नई राहा नामक एनजीओ के तत्वधान में शनिवार को मांगलिक भवन में चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज  – शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल जल विभाग के पूर्ण शशि राय ने रक्तदान करने आए युवकों को बेच पहनाकर किया एवं कहां की इस संस्था के सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना संस्था के सदस्यों का मुख्य उद्देश्य है नगर निगम की तरफ से हम लोग उनका अभिनंदन करते हैं एवं हम लोगों से जो सहयोग होगा वह अवश्य करेंगे  l    इस अवसर पर डॉक्टर विकास रावत के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई शिविर में आए लोगों का प्रेशर जांच,  मधुमेह जांच एवं अन्य रोगों से संबंधित की जांच की गई l  डॉ विकास रावत ने बताया कि गरीब बस्ती इलाके के लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते इसलिए हम लोग विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक बस्ती इलाकों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच करते हैं एवं जरूरत पड़ने पर निशुल्क दवाइयां भी प्रदान करते हैं  l संस्था की मुख्य पदाधिकारी पिंकी दास ने बताया कि हमारे संस्था के सभी सदस्य प्रतिदिन रात के वक्त घर में भोजन तैयार करके स्टेशन के आसपास के लोगों जिसे भोजन नसीब नहीं होता उसे भोजन उपलब्ध करवाते हैं उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन करवाना काफी पुण्य का कार्य है हम लोगों का प्रयास है कि शहर की और लोग भी इस कार्य से जुड़े सभी जरूरतमंदों की मदद सार्थक होगी  l  कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया  रक्त का संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल के द्वारा किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ एसआर सरकार डॉ एस जी सादिक एवं युवा टीएमसी नेता सदन सिंह ने  अहम भूमिका निभाई l

Leave a Reply