ASANSOL-BURNPUR

राजेन्द्र अकादमी बीएड कॉलेज में गणतंत्र दिवस का पालन

इन्द्रभूषण झा, बंगाल मिरर, दुर्गापुर: राजेन्द्र अकादमी बीएड कॉलेज में गणतंत्र दिवस कापालन किया गया। 
झंडोत्तोलन राजेंद्र अकादमी के चैयरमैन जयंतो कुमार चक्रबर्ती एवं प्रिंसीपल वैष्णव चन्द्र स्वैम ने किया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री जयंतो कुमार चक्रबर्ती  ने कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करती है।

आज देश की एकता और अखंडता के समक्ष बाह्य और आंतरिक चुनौतियां हैं जिसकी रक्षा हमें सजग और सतर्क होकर करना है।हमें धार्मिक,भाषाई और जातिगत संकीर्णता की सोच से ऊपर उठकर भारतीय राष्ट्रवाद के हितों के लिए समर्पित रहना चाहिए। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल बी.सी. स्वैम ने छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद देश को स्वाधीनता मिली है।भारतीय संविधान ने हमारे कर्तव्यों और अधिकारो को सुनिश्चित किया है।हमें अपने देश की एकता,अखंडता और स्वाधीनता की रक्षा के लिए हर पल सजग रहना होगा। 

इस दौरान कस्तूरी दत्ता, अनामिका सिंह, दीपवन्तिका घोष, परिमल दास, मोहम्मद अज़हर,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *