ASANSOL-BURNPUR

बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन में गणतंत्र दिवस मनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल:इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के जामुड़िया स्थित बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप में जादूडांगा आदिवासी फ्री प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर पेट्रोल पंप के डीलर अजय कुमार खैतान और उज्ज्वल सरकार के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका एवम पेट्रोल पंप के कर्मी वृंद भी मौजूद थे। झंडोतोल्लान के पश्चात प्रधानध्यापक तथा डीलर अजय कुमार खैतान ने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्रों तथा पंप के सभी कर्मचारियों में प्लास्टिक का टिफ़िन बॉक्स में केक और फाइव स्टार चॉक्लेट वितरित करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Leave a Reply