ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में संविधान बचाओ रैली का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:  गणतंत्र दिवस के मौके पर रानीगंज में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में रानीगंज के लोग शामिल हुए । इसमें विभिन्न धर्म एवं समुदाय के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली में आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी भी शामिल हुए। जिससे आयोजकों में भारी उत्साह देखने को मिला । इसके अलावा रानीगंज से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और लोगों से संविधान रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया। इस दौरान बोरो चेयर पर्सन संगीता शारदा पार्षद कंचन तिवारी तृणमूल नेताााा आलोक बोस समेत बड़ीीी संख्या मे लोग थे। 

Leave a Reply