ASANSOL-BURNPUR

जेनेक्स एक्सोटिका सोसायटी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बंगाल मिरर, आसनसोलजेनेक्स एक्सोटिका सोसायटी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गयी। यहां 15 स्पर्धाओं में करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्टस एसोसिएशन के सदस्यों ने किया। विभिन्न स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष डा. शिरीष राय, उपाध्यक्ष डा. गौतम बनर्जी, राज भगत, सचिव पूर्णेंदु चौधरी, संयुक्त सचिव अनूप मंडल, सुशांत मुखर्जी, संदीप गोस्वामी, बीएन पांडेय, हिमांशु दास, राजा घोष, मनीष महेशका, कानू राय, सन्नी सिंह, मलय दत्ता आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply