ASANSOL-BURNPUR

एकादश कुण्डीय शिव सप्ताह महामृत्युंजय महायज्ञ शिवलिंग प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों से

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,   रानीगंज –  वक्तानगर गांव मैं दो शिव मंदिर मैं शिवलिंग प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों से चल रही है   , 150 गांव के लोगों को घर घर जाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है बक्ता  नगर फुटबॉल मैदान में 75 फीट लंबा एवं 90 फीट चौड़ा आकर्षक शिव मंदिर के सव  रूप रूप का पंडाल बनाया गया एवं महायज्ञ के लिए बहुत विशाल हवन कुंड बनाया गया हैl

इलाके के सुमंतो खा,  टुटुल  घोष,  मनोहर खा, अचिंतो घोषाल, निलय  लायक,  सुकुमार मंडल ने बताया कि इलाके में दो आकर्षक शिव मंदिर का निर्माण किया गया है उसी को लेकर एकादश कुंडीय शिव सप्ताह महा मृत्युंजय महायज्ञ शिवलिंग प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है    , 6 फरवरी को 216 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला जाएगा इस कार्यक्रम में बाबा धाम एवं देवघर से 150  पंडित महामृत्युंजय जप 10 लाख बार किया जाएगा ,  7 फरवरी को शिव मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा ,  7 फरवरी को प्रसाद भंडारे का आयोजन होगा    कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत के सुप्रसिद्ध बाउल कलाकार लखन दास एवं कार्तिक दास का कार्यक्रम 9 फरवरी को होगा इसके अलावा 8 फरवरी को मुंबई से भारत के विख्यात सूफी कलाकार कैलाश खेप  को आमंत्रित किया गया है   l

9 फरवरी को बक्ता  नगर गांव के प्राचीन मंदिर रघुनाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाला जाएगा महा यज्ञ मंडप मैं 11: हवन कुंड बनाए गए हैं ऐसा कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में पहली बार हो रहा है जिसमें करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे l फुटबॉल मैदान में विशाल शिव की प्रतिमा के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है, करीब 500 से ज्यादा मजदूर पंडाल एवं यज्ञ स्थल के निर्माण की तैयारी में जुटे हुए हैं पूरे गांव को एलईडी लाइट से सजाया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम हम लोग पहली बार देख रहे हैं कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है आसपास के सभी गांव के ग्रामीण इस कार्यक्रम में आने को उत्साहित है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *