ASANSOL-BURNPUR

कोल्ड फील्ड क्लब द्वारा एक दिवसीय डे नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,   रानीगंज – शनिवार को रेलवे मैदान में कोल्ड फील्ड क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय डे नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l विभिन्न राज्यों से आए छह टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया मुख्य रूप से उपस्थित रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह एवं एमडी चिकित्सक एनके कालोटिआ ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया l

स्टेशन प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से खेल प्रेमी स्वर्गीय राम आसरे  सिंह एवं स्वर्गीय जातो  सिंह की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है इस खेल को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक आते हैं एवं खेल का आनंद उठाते हैं  lडॉक्टर  एनके कालोटिआ  ने कहा कि छोटे शहरों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन काफी कम होता है परंतु कोल फील्ड क्लब द्वारा प्रतिवर्ष भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों को यहां बुलाकर वॉलीबॉल खेल का आयोजन होना काफी गर्व के विषय है  l

आयोजक कमेटी की तरफ से अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 6 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है हरियाणा पुलिस,  झारखंड राज्य की टीम,  पटना की टीम, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर की टीम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आई टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं इसके अलावा दिल्ली से भी वॉलीबॉल की टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए हैं  l देर रात तक टूर्नामेंट चलता रहेगा पूरे रेलवे मैदान को एलईडी लाइट से दूधिया कर दिया है  lकोल फील्ड क्लब के अध्यक्ष विकास नंदी एवं सचिव पप्पू सिंह ने बताया कि प्रत्येक टीमों को पुरस्कार दिया जाएगा रनर एवं विनर टीम को आकर्षक पुरस्कार एवं शिल्ड प्रदान की जाएगी l

Leave a Reply