ASANSOL-BURNPUR

लिटिल जोरेज नामक प्ले स्कूल का उद्घाटन किया आसनसोल नगर निगम उर्दू अकादमी की चेयरमैन डॉक्टर सावरा हीना ने

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,  रानीगंज  -शनिवार को सोस्ति गोरिआ  कश्मीरी लैन  में लिटिल जॉरेज नामक प्ले स्कूल का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉक्टर सावरा हिना ने किया एवं कहां की 2 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक पढ़ाई की ट्रेनिंग दी जाएगी एवं बच्चों की प्रतिभा इस तरह विकसित की जाएगी

कि उनका दाखिला अच्छे से अच्छे स्कूल में हो सके इस स्कूल के प्रिंसिपल कॉन्वेंट से शिक्षा ग्रहण करके B.Ed की डिग्री धारक है इसलिए प्ले ग्रुप के स्कूल के बच्चों की प्रतिभा का विकास होगा स्कूल के प्रिंसिपल जेबा असलम ने बताया कि B.Ed करने के पश्चात उन्हें बड़े-बड़े स्कूलों एवं कॉलेज में लेक्चर आर के रूप में कार्य करने का मौका मिला परंतु उन्होंने निर्णय लिया कि छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का इसी उद्देश्य से उन्होंने प्ले स्कूल का निर्माण किया है जिसमें सभी संप्रदाय के बच्चे को बेहतर शिक्षा दी जाएगी ताकि प्रथम क्लास से अच्छे से अच्छे स्कूल में उनका दाखिला आसानी से हो सके बच्चों को काफी तेज बनाया जाएगा l

Leave a Reply