एकादश कुण्डीय शिव सप्ताह महामृत्युंजय महायज्ञ शिवलिंग प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – वक्तानगर गांव के रघुनाथ मंदिर से रविवार की सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट को भव्य रुप से सजाकर शोभायात्रा निकाली गई कई प्रकार के ग्रामीण गाजे बाजों के साथ करीब 20 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में हिस्सा l
शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने यज्ञ स्थल मंडप पर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया ज्ञात हो कि सप्ताह व्यापी कार्यक्रम में दो शिव मंदिर मैं शिवलिंग प्रतिष्ठा समारोह का भी आयोजन किया था l बक्ता नगर फुटबॉल मैदान में 75 फीट लंबा एवं 90 फीट चौड़ा आकर्षक शिव मंदिर के सव रूप रूप का पंडाल बनाया गया एवं महायज्ञ के लिए बहुत विशाल हवन कुंड बनाया गया था l इलाके के सुमंतो खा, टुटुल घोष, मनोहर खा, अचिंतो घोषाल, निलय लायक, सुकुमार मंडल ने बताया कि इलाके में दो आकर्षक शिव मंदिर का निर्माण किया गया जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ l
216 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया था l इस कार्यक्रम में बाबा धाम एवं देवघर से 150 पंडितों ने महामृत्युंजय जप 10 लाख बार किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत के सुप्रसिद्ध बाउल कलाकार लखन दास, कार्तिक दास एवं मुंबई से भारत के विख्यात सूफी कलाकार कैलाश खेप को आमंत्रित किया गया था l बक्ता नगर गांव के प्राचीन मंदिर रघुनाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाला गया l महा यज्ञ मंडप मैं 11हवन कुंड बनाए गए थे l आयोजक कमेटी के सदस्यों ने कहां कि कार्यक्रम में पूरे गांव के लोगों ने हिस्सा लिया या कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम कहलाएगा क्योंकि इस कार्यक्रम में 150 गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया है l