ASANSOL-BURNPUR

पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 के रानीगंज रहने वाले तीन खिलाड़ी राज्य स्तर के खेल में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए कोलकाता

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज  -युवाओं को एवं बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने एवं बेहतर प्रशिक्षण देने वाली संस्था अशोक संघ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर 12 वर्षीय तीन बच्चों को पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोलकाता में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया l

शनिवार की शाम को वे तीनों बच्चे कोलकाता रवाना हुए ,  रानीगंज के पीएन मालिया रोड के अमित भूत के पुत्र उमंग भूत, स्कूल मोड़ के रहने वाले कृष्णा अग्रवाल का पुत्र कौशल एवं एन एस बी रोड के संदीप मोदी का पुत्र वैद्यंस मोदी को राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है  lअंबर राय सव जूनियर अंडर 13 के नाम से पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 10 फरवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा इन तीन बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को क्रिकेट के प्रति राज्य स्तर का खेलने जाने के लिए काफी खुश है  यह तीनों बच्चे कक्षा पांचवी एवं कक्षा छठी  के छात्र है l

Leave a Reply