ASANSOL-BURNPUR

रॉयल केयर हस्पताल कार्यालय परिसर में सीआरपीएफ जवानों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज -पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुक्रवार को रानीगंज पंजाबी मोड़ के सुप्रसिद्ध रॉयल केयर हस्पताल कार्यालय  परिसर में आयोजित किया गया। अस्पताल के एमडी सतीश, बगड़िया एवं उनके साथ डॉ एसके बसु, डॉ जे   के भट्टाचार्य।, डॉ ए आजम,  डॉ एस के। चटर्जी।, एवं डॉक्टर सुब्रतो। 

ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। एवं अस्पताल के सभी चिकित्सकों। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों। को श्रद्धांजलि अर्पित की।  बडी संख्या में लोग मौजूद थे। डॉ मनीष रंजन  ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के कु  प्रभाव में आकर युवा वर्ग आज वैलेंटाइन डे मना रहे हैं युवा वर्ग को शहीदों को याद करना चाहिए एवं शहीदों को श्रद्धांजलि  अर्पित करनी चाहिए।

Leave a Reply