व्यापार जगत

आसनसोल में पहली बार बी2बी 23 को

बंगाल मिरर, आसनसोल ः शिल्पांचल के व्यवसायिक प्रतिष्ठान्नों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को लेकर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, आसनसोल चैंबर आफ कॉमर्स, आसनसोल मर्चेंट चैंबर आफ कॉमर्स, नियामतपुर मर्चेंट चैंबर आफ कामर्स, रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रीन सिटी तथा मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा संयुक्त रूप से गपशप के संयोजन में बी 2 बी(बिजनेस टू बिजनसे) का आयोजन आगामी 23 फरवरी को आसनसोल क्लब में किया जायेगा। पीबीडीसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि आसनसोल में बहुत से व्यापारिक प्रतिष्ठान्न है, जिनके उत्पादों की अपनी अलग पहचान है, व्यापारिक संस्थानों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। रोटेरियन युवा उद्यमी निखिलेश उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल में बी2बी का आय़ोजन पहली बार किया जा रहा है। इसका लाभ विभिन्न व्यवासायिक प्रतिष्ठान्नों को मिलेगा। जिग्नेश पटेल ने कहा कि आय़ोजन को काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है।

इस अवसर पर मायुमं के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, मनोहरलाल पटेल, भावना पटेल, श्रेयांस बैद्य, नवीन अग्रवाल, पवन गुटगुटिया आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply