ASANSOL-BURNPUR

गुलाम सरवर बने तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिला चेयरमैन

 बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के जुझारू तृणमूल नेता गुलाम सरवर को तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान जिला अल्पसंख्यक खेल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राज्य के मंत्री सह तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रभारी सिद्दिकुल्ला चौधरी ने शनिवार को गुलाम सरवर को यह जिम्मेदारी दी।

गुलाम सरवर को तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल का जिला चेयरमैन बनने के बाद में तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी समेत अन्य लोगों ने बधाई दी। चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी युवा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान जिले में जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे, आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाना ही लक्ष्य होगा।

Leave a Reply