ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल हमारा है इस पर दाग लगने से बचायें : शम्भु नाथ झा

एक अपील 
आम जनसाधारण प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनेताओं से अनुरोध है कि आसनसोल की भाईचारे को हर हाल मे बनाये रखने के लिये आगे आयें । रामनवमी  मे हुई दंगे के कारण आसनसोल की छवि पूरे भारतवर्ष मे धुमिल हुई है और इसी कारण यहां कोई उद्योग नही लग पा रहा है । बाहर से कोई संस्था आसनसोल आना नहीं चाह रही है । अगर आसनसोल मे CAA के विरोध मे या समर्थन मे अब कोई रैली निकाली गई तो ये आसनसोल के भविष्य के लिये काला धब्बा  होगा एवं भाईचारे मे दरार पड़ने की सम्भावना प्रबल होगी ।

आईये हमसभी का दाईत्व है  भाईचारे को बनाये रखें । आसनसोल हमारा है इस पर दाग  लगने से बचायें ।
शम्भु नाथ झा 
महासचिव
आसनसोल मेगासिटी सिटीजंस फोरम ।

Leave a Reply