ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज की खेलकूद की शिल्पा चल की सबसे सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली का प्रवेश द्वार एन एस बी रोड मार्ग मैं होने से कोयलांचल वासियों में खुशी की लहर व्याप्त

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली संस्था के संस्थापक सदस्यों में रमेश झुनझुनवाला ने बतलाया कि शिल्पा चल कोयलांचल की सबसे सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली जाने का मार्ग राज पाड़ा की ओर से जाना पड़ता था शादी विवाह में इस मार्ग में जाम रहने से काफी असुविधा होती रहती थी

विगत कई वर्षों से इतनी बड़ी संस्था का प्रवेश द्वार एन एसबी रोड खोलने का प्रयास सदस्य कर रहे थे वर्तमान अध्यक्ष युवा अनीश पोद्दार के अथक प्रयास से या अधूरा कार्य पूरा हुआ एवं संस्था में जाने के लिए भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है इसके लिए संस्थापक सदस्यों ने वर्तमान युवा अध्यक्ष अनीश पोद्दार एवं उसकी टीम के सदस्यों के प्रति काफी आभार प्रकट किया है एवं कमेटी के सदस्य के प्रति गौरवान्वित व्यक्त किया है.  I 

संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश खेमका ने कहा कि 2019 वर्ष में संस्था के सबसे कम उम्र के युवा सदस्य अनीश पोद्दार को संस्था का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला तब से लगातार विभिन्न पर्व, त्योहार के मौके पर महानगरों की तर्ज पर पांच सितारा होटलों में जिस तरह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है

उस तरह का कार्यक्रम रानीगंज शहर में आयोजित करके संस्था के करीब 700 सदस्यों का मन मोह लिया है. I एन एस बी रोड मार्ग से प्रवेश द्वार खुलने से बहुत बड़ी उपलब्धि शिल्पा चल के लिए हुई है इसके लिए वर्तमान युवा अध्यक्ष एवं उसकी टीम के सदस्यों की जितने भी सराहना की जाए वह कम है.  I 

संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील गनेड़ीवाला ने कहा कि कई वर्षों पहले हम लोगों की टीम के सदस्यों ने भी काफी प्रयास किया था कि  संस्था में जाने का प्रवेश द्वार एन एस बी रोड मार्ग से किया जाए परंतु सफलता नहीं मिली प्रतिभाशाली युवा अध्यक्ष अनीश पोद्दार ने प्रवेश द्वार मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने का कार्य करने का जो बीड़ा उठाया है उस उपलब्धि से संस्था के सभी सदस्य आजीवन उनके प्रति आभार प्रकट करेंगे. 

I ज्ञात हो कि इस संस्था में वातानुकूलित जिम  एवं े सभी प्रकार के खेलकूद के  इंडोर हॉल की व्यवस्था है आसनसोल क्लब के तर्ज पर रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली का नाम है बड़े-बड़े कार्यक्रम में शादी विवाह का आयोजन भी होता है    ,विशाल वातानुकूलित हॉल एवं गार्डन , रेस्तरां, स्विमिंग पूल ,फूलों का बगीचा संस्था की शोभा बढ़ा रहा हैl पुरुष महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजन के कई खेलकूद के कार्यक्रम यहां निरंतर होते रहते हैं   l  रानीगंज के कोयलांचल में  धरोहर के रूप में इस संस्था को जाना जाता है. रानीगंज के प्रमुख समाज सेवी जगदीश झुनझुनवाला ने कहा कि ऐसे युवा प्रतिभाशाली अध्यक्ष की हमें जरूरत है

उन्होंने 1 वर्ष में जो कर दिखाया है वह विगत कई वर्षों से नहीं हो पाया था ऐसे प्रतिभावान युवा अध्यक्ष को कम से कम 5 वर्ष लगातार इस संस्था में अपनी सेवा देने की जरूरत है  ताकि संस्था का और भी विकास हो सके.  I उद्योगपति कृष्ण मुरारी कयाल ने कहा कि रानीगंज वासियों के लिए स्पोर्ट्स असेंबली का प्रवेश द्वार एन एस बी रोड मार्ग से शुरू किया जाना एक सपना था जो युवा अध्यक्ष ने कर दिखाया हम सभी पुराने सदस्यों को उनका स्वागत करना चाहिए   संस्था के कई सदस्यों ने बताया कि अनीश पोद्दार की टीम को और भी लगातार कुछ वर्ष अध्यक्ष पद की सेवा करने का मौका देना चाहिए l

Leave a Reply