ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,  रानीगंज:रानीगंज मंगलवार की सुबह से ही पूरे शहर में होली का माहौल देखा गया लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए रानीगंज के महावीर व्यामशाला समिति में धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया स्विमिंग पूल में रेन डांस का आयोजन हुआ स्विमिंग पूल में ही लोगों ने रंग गुलाल खेला मुख्य रूप से उपस्थित रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए राजस्थानी गीत संगीत की प्रस्तुति भी की गई संस्था के अध्यक्ष अमित खेड़िया एवं सचिव शरत कनोडिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया वही फ्रेंड्स क्लब के तत्वधान में जायका होटल के सभागार में सदस्यों ने फूलों की होली खेली संस्था के अध्यक्ष संजय बरनावल एवं सचिव मुकेश बरनवाल ने बताया कि इस वर्ष चाइनीज रंगों का हम लोगों ने बहिष्कार किया है फूलों की होली एवं गीत संगीत की प्रस्तुति से होली का आनंद उठाया है वही कोयलांचल  की सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वधान में भी सदस्यों ने होली का आनंद उठाया डीजे की धुन पर स्विमिंग पूल के अंदर पूरा रंग गुलाल सदस्यों ने दूसरे को लगाया एवं रेन डांस का आयोजन हुआ विभिन्न प्रकार के मनोरंजन गेम  मैं पुरुष महिलाओं एवं बच्चों ने आनंद उठायाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *