दिव्यांग को ट्राई साईकल प्रदान की गई

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज-सड़क किनारे बैठे दिव्यांग लक्ष्मीकांत बावरी को मेजिया ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष मलय मुखर्जी ने  ट्राई साईकल देकर  मदद किया।   रानीगंज के बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान करके मानवता का परिचय दिया। श्री मुखर्जी ने बताया कि असहाय विकलांग भी इंसान है लोगों को इनकी कदर करनी चाहिए बीते शाम को इलाके के लोगों ने श्री मुखर्जी से इस विकलांग के लिए एक व्हीलचेयर की मांग की थी श्री मुखर्जी ने 24 घंटे के अंदर ही उस विकलांग को व्हीलचेयर प्रदान की श्री मुखर्जी ने बतलाया कि समाज सेवा से जुड़े लोगों को अवश्य इस और ध्यान देने की जरूरत है।

l मलय मुखर्जी ने बताया कि की आसनसोल  नगर निगम के मेयर ने रानीगंज बोरो के टीएम  संगठन की मजबूती के लिए का दायित्व सौंपा है ।मुखर्जी लोगों की समस्याओं को सुलझाने में जुट गए हैं l इसके पूर्व श्री मुखर्जी ने रानीगंज के बड़ा बाजार हनुमान मंदिर मैं पूजा अर्चना करके रानीगंज के विकास कार्य में तेजी लाने के लिए पूजा अर्चना की एवं बजरंगबली मंदिर से आशीर्वाद लिया।

riju advt