स्पोर्ट्स असेंबली संस्था के अध्यक्ष बने अनीश पोद्दार
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : शिल्पा चल के सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स असेंबली का अध्यक्ष दोबारा अनीश पोदार को बनाया गया है संस्था के सदस्यों में काफी खुशी व्याप्त है संस्था के संस्थापक सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष संस्थान का अध्यक्ष श्री पोद्दार को बनाया गया था
उनके कार्यकाल में संस्था का चौतरफा विकास हुआ है एवं संस्था जाने का मुख्य द्वार एन एस बी रोड से कर दिया गया है या प्रयास पिछले 20 वर्षों से संस्था के सदस्य कर रहे थे परंतु पोदार के कार्यकाल में यह कार्य सफल हुआ इसके अलावा उनके कार्यकाल में महानगरों की तर्ज पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है जिसकी काफी सराहना की गई