ASANSOL-BURNPUR

तृणमूल ने लोगों में बाटे मास्क

बंगाल मिरर, आसनसोल। तृणमूल कांग्रेस की ओर से आश्रम मोड़ स्थित तृणमूल कार्यालय से कोरोना के बचाव के मद्देनजर टीएमसी जिलाध्यक्ष सह  मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी  ने कहा कि बहुत समय बहुत सारे रोग आते है, कुछ रोग एसे होते हैं, जो धीरे-धीरे फैल जाता है, उससे बचाव के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है, लेकिन कुछ आवश्यक निर्देश हैं, जिसका पालन करें तो यह रोग हमारे इलाके में नहीं आयेगा। कोरोना वायरस खतरनाक है, लेकिन कुछ नियमों का पालन हम करें तो यह कभी हम तक नहीं आयेगा। कहीं भी भीड़ में इकट्ठा न हो।

वायरस के संक्रमण के आशंका को देखते हुए जरूरत न होने पर घर से बाहर न मिलें। घर में नियमित रूप से हाथ धोते रहें। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें। केवल मास्क पहनने से ही सबकुछ नहीं होगा, लेकिन इसके साथ अन्य निर्देशों का पालन करें। मास्क भी जरूरी है, इसके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो बार-बार अपील कर रही हैं, उसका पालन करें, नगरनिगम के स्वास्थय् कर्मी भी इलाके में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । तभी यह रोग हमारे आसनसोल और बंगाल में नहीं आयेगा। इस मौकेेेेेे पर रवि उल इस्लाम रवि, अनवारूल हक फिरोज आलम आदि मौजूद थे 

Leave a Reply