ASANSOL-BURNPUR

सालानपुर में विधायक ने किया एंबुलेंस का उद्घाटन

बंगाल मिरर, सालानपुर, रिक्ककी बाल्मीकि,: गुरूवार को टीएमसी पार्टी की ओर से सालनपुर ब्लाक हॉस्पिटल में एक एंबुलेंस का दिया गया । बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय और सलानपुर सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत के प्रधान रानू राय विद्युत मिश्रा और जिला परिषद कर्माध्यक्ष  एमडी अरमान सालनपुर जनरल सेक्रेटरी भोला सिंह आदि टीएमसी के और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे

जो टीएमसी के पार्टी की ओर से एम्बुलेंस दिया गया जो मरीजों लोगों को अब सुविधा ना हो और अच्छी इलाज हो सके बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय हॉस्पिटल में जाकर मरीजों लोगों के साथ देख किए और उनसे हाल-चाल पूछे गए और करुणा वायरस केले के भी विधायक विधान उपाध्याय हॉस्पिटल के जाकर खुद से जांच किया है जो अस्पताल में किसी सुविधा है और क्या-क्या चीजों की कमी है

Leave a Reply