ASANSOL-BURNPUR

कालाबाजारी करने वाले पर चलेगा प्रशासन का डंडा,होगी कानूनी कार्यवाही

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज।कोरोना वायरस को लेकर  लॉक डाउन की घोषणा की जा चुकी है। और लोगों से अपील किया गया है कि जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहे।    सब्जी बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी लोग जरूरत से ज्यादा सब्जियां खरीदने लगे जिसका फायदा उठाते हुए दुकानदार दुगनी,तेगनी दामो में सब्जियां बेचने लगे l

पुलिस अधिकारियों ने जहां सब्जी विक्रांत विक्रेताओं को पहले तो मास्क लगाने की हिदायत दी तथा उचित मूल्य पर सब्जी बिक्री करने का आदेश दिया गया है और यह भी कहा कि जो  कालाबाजारी करेंगे तो प्रशासन उनसे सख्ती से पेश आएगी इसलिए सभी सब्जी विक्रेताओं से अनुरोध है कि सब्जी में कालाबाजारी ना हो पाए और ग्रहको को उचित दामों  पर सब्जियां एव जरूरी खाद्य पदार्थ मिल सके।

Leave a Reply