पीबीडीसीसीआई कर रहा दुकानों के सामने मार्किंग

बंगाल मिरर, आसनसोल: लॉक डाउन के दौरान  शहर के दुकानों में  लोगों की भीड़ ना हो तथा सोशल डिस्टेंस बना रहे। इसके लिए  पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा शहर के विभिन्न दुकानों के सामने  मार्किंग की गई । पीबीडी सीसीआई के  महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि जिन दुकानों में ज़्यादा भीड़ होती है उन दुकानो के बाहर ४-५ फूट की दूरी पर निशान लगाये गये है ।  महकमा शासक देव जीत गांगुली के साथ चेंबर पदाधिकारिियों की जिसके बाद प्रशासन के आग्रह पर PBDCCI ने ३ सदस्य की QRT का गठन किया गया ।

इसमें  जगदीश बागड़ी  अनिल जलाल और नवीन अग्रवाल हैं

riju advt

Social Distancing को सहि तरह से लागू करने। तथा आवश्यक वस्तु की कालाबाज़ारी रोकने में QRT police / प्रशासन की सहायता करेगी ।PBDCCI को Bastin बाज़ार से मुर्गसोल तक का दायित्व दिया गया है । रहे कि प्रशासन एवं पुलिस , राज्य सरकार के निर्देश अनुसार हर परिस्थिति से निपटने के लिये ज़ोर शोर से तयरी में जुटी है