ASANSOL-BURNPUR

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने केंद्र सरकार को दिए एक करोड़

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा अधिकृत पत्र 
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, कोलकाता.
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता तथा पूर्व रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए केंद्र सरकार को एक करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा है कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आपदा के इस घड़ी में उन्होंने अपने सांसद क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि केंद्र सरकार को जारी करने का अनुरोध किया है। ताकि महामारी की रोकथाम करने तथा पीड़ितों के इलाज में इसका सदुपयोग हो सके। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता चौधरी इससे पहले अपने एमपीलैड से 30 लाख रुपए की राशि पश्चिम बंगाल सरकार को तथा एक महीने का वेतन केंद्र सरकार को दे चुके हैं।

Leave a Reply