ASANSOL-BURNPUR

कोरोना मुकाबला: बंगाल की सीएम ममता ने चिकित्सक, नर्स व पुलिसकर्मियों को किया सलाम

सोशल नेटवर्क ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर डटे चिकित्सकों नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया है।  सोशल नेटवर्क ट्विटर पर रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि महामारी की रोकथाम में दिन-रात एक कर जो लोग सेवा में लगे हैं, उनके प्रति राज्य प्रशासन और राज्य की जनता शुक्रगुजार है।

ममता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में निस्वार्थ भाव से पीड़ितों के साथ खड़े होना और महामारी का मुकाबला करना अपने आप में बड़ी बात है। सेवा में लगे ये सारे लोग अपना सब कुछ न्योछावर कर अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वाह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सक,नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और सफाई कर्मियों के अलावा ढेर सारे स्वेक्षासेवी जिस तरीके से सेवा भाव के साथ सामने आए हैं, उन्हें आंतरिक कृतज्ञता ज्ञापित करने का यह समय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने का उनके पास कोई शब्द नहीं बचे हैं। इनकी जितना ही प्रशंसा की जाए वह कम है।

Leave a Reply