70 एम्बुलेंस कर्मियों के बीच मास्क और हैंड वाश वितरण किया यूनियन नेता राजू ने

बंगाल मिरर, आसनसोल। सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले आईएनटीटीयूसी नेता सह श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने रविवार को शहर के 70 एम्बुलेंस कर्मियों के बीच मास्क और हैंड वाश वितरण किये। जहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न अस्पताल के कर्मियों संग स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मास्क और गलप्स (दस्ताने) वितरण की योजना है। इससे पूर्व कोरोना का प्रकोप फैलने की सुचना के बाद ही राजू अहलूवालिया ने शहर के परिवहन कर्मियों के बीच मास्क आदि वितरण किया था।

riju advt

राजू अहलूवालिया ने कहा कि देश इस समय काफी विपदा से गुजर रहा है ।हर कोई इस आपदा के समय मे अपनी और से कुछ न कुछ करना चाहता है, लेकिन उनकी अपील है कि सक्षम व्यक्ति आगे आये और जरूरत मंद के लिए कुछ न कुछ करे। समाज मे कई लोग ऐसे है, जो बिना मास्क के अपने कार्य में लगे है, ऐसे में उन्होंने उक्त कर्मियों के बीच मास्क वितरण करने का निर्णय लिया। रविवार को राजू अहलूवालिया के साथ मोहम्मद मुर्तजा, चंदन, राहुल, मनोज, अमित, सूरज प्रसाद आदि मौजूद रहे।