ASANSOL-BURNPUR

रेलपार अंचल के पार्षदों के साथ गुलाम सरवर ने की बैठक

बंगाल मिरर आसनसोल : शहर के रेलपार अंचल में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए नगर निगम की ओर से क्या इंतजाम किए गए हैं और क्या आवश्यकताएं हैं, इसे लेकर भी अंचल के पार्षदों के साथ बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने अपने आवास पर बैठक की। इसमें पार्षद नसीम अंसारी दीपक साव, वसीम उल हक, तृणमूल नेता  समी मास्टर आदि मौजूद थे।

बोरो चेयरमैन ने पार्षदों से उनके वादों में सैनिटाइजेशन निबंध सफाई कार्यों के बारे में जानकारी ली उनसे और क्या किए जा सकते हैं इसके बारे में पूछा इस दौरान पार्षदों ने विधायक से गरीबों की मदद के लिए कुछ सहायता ना मिलने पर नाराजगी भी व्यक्त की पार्षदों ने कहा कि सोशल मीडिया पर विधायक की ओर से पोस्ट किया गया है कि गरीबों के लिए सहायता सामग्री पार्षदों के दी गई है जबकि पार्षदों को विधायक की ओर से कुछ नहीं दिया गया है गरीब लोग उनके पास आ रहे हैं वहीं वार्ड संख्या 40 के युवा नेता चंकी सिंह का भी कहना है कि विधायक के स्तर से कोई सहायता नहीं मिली है।

riju advt