ASANSOL

महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नोर्थ ब्लॉक-2 महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड 21 के धादका रोड स्थित एक मैरेज हॉल में आसनसोल नोर्थ ब्लॉक-2 महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, वशीमउल हक, नार्थ ब्लॉक-2 महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा कविता यादव, उपाध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर संयुक्त रूप से किया।

उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार उड़ीसा के बालेश्वर में हुई ट्रेन दुर्घटना में आहत हुए यात्रियों तक रक्त की कमी को दूर करने के उद्ेश्य से यह शिविर लगाया गया था, ताकि यहां से रक्त को संग्रह कर वहां पर भेजा जाए। ममता बनर्जी चाहती हैं कि दुर्घटना से आहत हुए किसी भी व्यक्ति की जान रक्त की कमी से न जाए। इस शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान श्रावणी मंडल, फनसाबी आलिया, गोपा हाल्दार, बिल्लाल खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply