आईसीटी शिक्षकों ने दिया ढाई लाख का अनुदान
बंगाल मिरर, आसनसोल: आईसीटी कंप्यूटर टीचर है। कोरोना वायरस के चलते राज्य तथा समग्र देश में अभी जो परिस्थिति है उनसे मुकाबला करने के लिए हम लोग राज्य सरकार को थोड़ा कंट्रीब्यूट किए। यह सही है कि हम लोगों का नौकरी का कोई स्थाईत्व नहीं है और हम लोगों के वेतन का भी बहुत समस्या है परंतु यह सब बातों को नजरअंदाज करते हुए इस परिस्थिति में राज्य सरकार तथा राज्य बासी का साथ देने का सिद्धांत लिए। कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से माननीय शिक्षा मंत्री श्री पार्थ चट्टोपाध्याय हर शिक्षक संगठन को सरकारी इमरजेंसी रिलीफ फंड में डोनेशन करने का आवेदन किए थे। संगठन की तरफ से आज 2,50,000/- की थोड़ी सी अनुदान करके मंत्री की आवेदन में सारा दिए।
इस सहायता के लिए कंप्यूटर शिक्षक स्वरूप पान और भूपेश केश द्वारा आईसीटी कंप्यूटर शिक्षक संगठन के हर एक शिक्षक-शिक्षिका को बहुत-बहुत बधाई दिए बैंक मैनेजर ने।