ASANSOL-BURNPUR

जामुड़िया को किया गया सैनिटाइज

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह  जामुड़िया: 

जामुड़िया थाना और जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सहयोग से आज बोरिंगडंगा से दामोदरपुर तक जामुड़िया बाजार, बाई पास रोड, सिनेमा मोड़ होते हुए जामुड़िया गांव स्थित कालीमंदिर तक पक्की सड़क को ब्लीचिंग पाउडर मिश्रित पानी से छिड़काव किया गया और रास्ते के दोनों ओर सैनिटाइजर स्प्रे किया गया।

काफी दिनों से जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज तथा जामुड़िया पुलिस ने आपसी तालमेल से जामुड़िया इलाका स्थित लगभग 22 हजार गरीब और दिन मजदूर परिवारों को रशद पानी दिया गया जिसमें मसुरदाल, सरसों तेल, सोयाबीन बड़ी, आलू, प्याज आदि दिया गया और चैम्बर की तरफ से जामुड़िया बाजार में मास्क और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को भी बांटा गया। इसके अलावा जामुड़िया बीडीओ साहेब के अनुरोध पर 30 गद्दे केंदा हाई स्कूल में दिया गया।

आज सैनिटाइजर स्प्रे और ब्लीचिंग छिड़काव के समय जामुड़िया थाना के थाना प्रभारी सुब्रतो घोष, मिहिर दे, मेंझो बाबू बिमल पात्र, जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय कुमार खैतान, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उपसमिति के संजोजक रामशंकर केशरी, प्रदीप डोकानिया, उपाध्यक्ष महेश साँवड़िया, संदीप खैतान, अभिनव डोकानिया के अलावा आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय,  1 नम्बर बोरो के चेयरमैन शेख शानदार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *