ASANSOL-BURNPUR

मायुमं ने उत्तर थाना क्षेत्र में बांटी राहत सामग्री

बंगाल मिरर, आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ( मंडल ड. जोन 5 ) द्वारा महामारी COVID 19 राहत कोष बनाया गया । इसकी शुरुआत दिनांक 30.03.2020 को  की गयी थी । शाखा के सदस्यो के अनुदान की मदद से जरूरतमंदों जैसे दिहाड़ी मजदूर , ग्वाले , अखबारवाले , घरो में काम करने वाली बाई , दीन दुखी , आदि को राहत सामग्री रोजाना आसनसोल शहर के विभिन्न इलाको में वितरित की जा रही है ।

आज दिनांक 06.04.2020 को हमलोगों ने 80 जरूरतमंद परिवारों को 2 kgआटा , 4 kg चावल , 500gm दाल ,2 kg आलू ,1 kg नमक , 500 ml तेल , बिस्कुट आदि दिए ।  आज का यह कार्यक्रम आसनसोल के उत्तर थाना प्रभारी श्री शांतनु अधिकारी ,  उत्तर ट्रैफिक गार्ड प्रभारी श्री चित्ततोष मंडल  एवं अन्य पदाधिकारियों के देखरेख में हुआ। यह कार्यक्रम हमारी शाखा द्वारा 14 अप्रैल तक चलेगा ।

आज हमलोगों ने भुइया पाड़ा ( कल्ला मोड़ के पास )  के जरूरतमंद लोगो को यह सुविधा पहुचाई । मायुम की और से पूर्व प्रांतिय कोषध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , निर्वर्तीमान अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , कोषध्यक्ष नवीन अग्रवाल , चन्दन अग्रवाल , सुमित सुल्तानिया और अतुल सिंघानिया उपस्थित थे।

Leave a Reply