KULTI-BARAKAR

श्री श्याम स्नेह मंडल का 17वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव आज

बंगाल मिरर,  कुल्टी(संवाददाता): श्री श्याम स्नेह मंडल,(कुल्टी) का 17वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव गुरुवार को कुल्टी क्लब ग्राउंड में आयोजित होगी।
संस्था के सदस्य अनूप सराफ व राजेंद्र पोद्दार ने संयुक्त रूप से बताया कि रंग बिरंगे फूलों से श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा श्याम प्रभु को छप्पन भोग,सवामनी अर्पित किए जाएंगे।


श्याम बाबा के वार्षिकोत्सव में कोलकाता से मनाहश्री शर्मा, प्रधान शर्मा, मोनिका शर्मा, राजस्थान के सूरजगढ़ से राजेश शर्मा, धनबाद से मोहित अग्रवाल,शिल्पाचल के मधुर आवाज के धनी सुभाष भोजगढ़िया, रोहित खाटूवाला, के अलावा स्थानी भजन मंडलियों के द्वारा भी भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी।

Leave a Reply