मदद के लिए आगे आई सोशल ग्रुप की महिलाएं
बंगाल मिरर, आसनसोल: सोशल वीमेंस वेलफेयर आर्गनाइजेशन से कोरोना से मुकाबले में सहयोग के लिए आगे आयी है। सोशल ग्रुप की महिलाओं ने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनटाइजर, दास्ताने आदि खरीदने के लिए एडीपीसी मुख्यालय में 11 हजार रुपये का अनुदान दिया। एसीपी(एपी) सोमेश चक्रवर्ती को महिलाओं ने अनुदान सौंपा।
वहीं महिलाओं ने पीएम राहत कोष में भी 5100 रुपये की राशि भेजी। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी मल्होत्रा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आये। संस्था से जुड़ी सभी महिलाओं ने मिलकर यह सहयोग किया है। इस दौरान सचिव हीना मनकानी, रोजी बरारा, प्रीति गुप्ता, लवली सलूजा, गीतो बोदवानी आदि मौजूद थी।