राइजिंग आसनसोल ने गरीबों को दिया राशन

बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए विभिन्न संस्था सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। राइजिंग आसनसोल द्वारा दिलदानगर इलाके में मंगलवार को गरीबों के बीच अनाज वितरण किया गया। यहां संस्था के गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा, अमन सांतोड़िया आदि ने गरीबों को अनाज दिया।

riju advt