ASANSOL-BURNPUR

जनता की सेवा में जुटे हैं पार्षद आरिज

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज बोरो 2 के सीपीएम पार्षद आरिज जलीस आपदा के संकट में रानीगंज वासियों की मदद के लिए दिन रात लोगों की मदद  कर रहे हैं l पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री के द्वारा जन जन तक लोगों को पहुंचाने के लिए विकास की कई योजनाएं चलाई जा रही है रानीगंज शहर का बोरो कार्यालय टीएमसी सरकार के अधीन है परंतु मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का कार्य सीपीएम के पार्षद आरिज जलीस कर रहे हैंl

लगातार 4 बार अपने वार्ड से पार्षद होने के कारण रानीगंज की जनता के काफी प्रिय एवं भरोसेमंद है इसका मुख्य कारण यह है कि लोगों की समस्या का निदान फौरन करते हैं यही वजह है कि आसनसोल नगर निगम के मेयर के भी सबसे प्रिय है लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर फौरन उनके घर जाकर भी वह समस्या का निदान कर देते हैं कोरोनावायरस जैसी आपदा आने पर जिन लोगों को राशन नहीं मिल रहा है या बहुत से लोगों ने राशन कार्ड का आवेदन दे रखा है परंतु उनका राशन कार्ड अभी तक बन कर नहीं आया है वैसे लोगों की मदद करने के लिए भी वे अपने कार्यालय में बैठे मोबाइल फोन के जरिए लोगों से उनका नाम एवं विवरण लेकर राशन कार्ड का टोकन नंबर बतला रहे हैं टोकन का नंबर बताने पर राशन डीलर उस व्यक्ति को राशन देने में आनाकानी नहीं  कर सकते l उनका सहयोग एवं उदारता देखते हुए रानीगंज के अधिकांश लोग अपनी समस्या को लेकर उनके पास ही जाते हैं

Leave a Reply