14 दिनों से गरीबों को भोजन करा रही युवाओं की टीम
बंगाल मिरर, आसनसोल: लॉक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए विभिन्न संगठन एवं संस्थाएं सक्रिय रुप से कार्य कर रही हैं लेकिन शहर के फुटपाथ एवं सड़कों के किनारे रहने वाले बेसहारा लोगों को बीते 14 दिनों से लगातार खाना खिलाने के कार्य में युवाओं के एक टीम जुटी हुई है
यह युवा अपने जेब खर्च की राशि से शहर के विभिन्न इलाकों में फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले करीब डेढ़ सौ लोगों को 14 दिनों से भोजन करा रहे हैं।
संटू कर्मकार ने कहा कि लॉक डाउन के बाद सभी दोस्तों ने मिलकर इन गरीबों की सेवा का निर्णय लिया और सभी ने अपनी जेब खर्च की राशि से मिलकर उनकी सेवा का बीड़ा उठाया 14 दिनों हर रोज दोपहर में वह लोग भोजन लेकर आते हैं और इन सभी को खिलाते हैं भोजन खाकर ने तृप्त होता देखकर उन्हें भी शांति मिलती है उनकी टीम में नीलकंठ दास टुकाई चटर्जी, देवकांत सेन,अशरफ आलम, रंजन यादव, सिल्टू राय, बाघा कर्मकार, अभिरूप दुबे शामिल है।