ASANSOL-BURNPUR

जस रमन कौर ने दुमाला केसरी सजाया

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज    ÷गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के तत्वधान में घर में बैठे ही सिख बच्चों को गुरमत की विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन स्टडी सर्कल के सदस्य करवा रहे हैं   l  संस्था के पदाधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के समय में विद्यार्थियों के स्कूलों की छुट्टी है ऐसे वक्त में घर में बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से गुरमत  की जानकारी दी जा रही है एवं शब्द, कीर्तन ,अरदास, गुरबाणी ,दस्तार सजाना जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है   l

    सिख बच्चे मोबाइल फोन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं 3 दिनों पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को वेबसाइट के जरिए  पुरस्कृत भी किया जाएगा   l   इस कार्य में जानी रविंद्र सिंह, गुरदीप सिंह एवं अन्य कई सिख प्रचारक बच्चों को सिख इतिहास की जानकारी दे रहे हैं l

Leave a Reply