ASANSOL-BURNPUR

जामुड़िया चेंबर ने आसनसोल जेल को किया सैनिटाइज

बंगाल मिरर आसनसोल, जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आज आसनसोल कोर्ट परिसर स्थित जेल में जेल प्रशासन के आग्रह पर सेनेटाइजेसन करवाया गया। सेनेटाइजेसन का कार्य कन्हैया केशरी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सेनेटाइजेसन में संदीप कनोडिया, राहुल शर्मा और अनमोल शर्मा ने सहयोग किया और इन्होंने पुर जेल को जामुड़िया चैम्बर के साथ मिलकर सोडियम हाइपो क्लोराइट से सेनेटाइज किया। सेनेटाइजेसन के समय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चैम्बर द्वारा छिड़काव करने वाले सदस्य को पी पी इ किट मुहैया करवाई गई थी। जामुड़िया चैम्बर का सहयोग करने पर चैम्बर के सचिव अजय कुमार खैतान ने इन सभी चारो सदस्यों के प्रति अपना आभार जताते हुए इनको धन्यवाद दिया।

Leave a Reply