पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर डीबुडीह चेक पोस्ट कड़ी सुरक्षा के होने के कारण मजदूर लोग दामोदर नदी को पार करके अपने घर की ओर वापस जा रहे हैं

 बंगाल मिरर,  रिक्की बाल्मीकि, सालनपुरः
पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट  पर अभी कड़ी सुरक्षा और है जिसकी वजह से कोई अनजान व्यक्ति ना बंगाल की झारखंड के सीमा में प्रवेश कर सके और ना झारखंड की सीमा से कोई व्यक्ति बंगाल में प्रवेश कर सके क्योंकि अभी देशभर में कोरोना वायरस को लेकर बहुत चिंतित है जिसकी वजह से कई मजदूर भाई अपने जहां पर काम करते थे वहां से वापसी घर लूटने चाहते हैं जिसकी वजह से मजदूरों लोगों को बड़ी दिक्कतें की सामना करना पड़ रही है जगह-जगह पुलिस मजदूरों भाई लोगों को रुका जा रहा है और कहीं सीमा पर रोका जा रहा है

यह मजदूर लोग अपनी जान की जुखाम उठाकर अपने घर की ओर वापस जाने जा रहे हैं कई मजदूर साइकिल से 7 दिन तक चला कर अपने घर मालदा वापस जाना चाह रहे हैं इनका कहना है कि जहां मैं काम करता था वहां के मालिक का कहना है कि मैं 1 महीने से आप लोगों को बैठा कर खिला रहा हूं अब मेरी हिम्मत नहीं है आप लोग घर वापस लूट जाओ मजदूर लोग 7 दिन साइकिल चलाकर एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करते समय बहुत ही दिक्कत की सामना करने पड़ रही है कहीं-कहीं मजदूरों लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन हम लोगों को खाना वितरण बिस्कुट पानी चेकअप करके छोड़ा जाता है और एक बंगाल सीमा झारखंड की सीमा में डीबुडी चेक पोस्ट में कड़ी सुरक्षा की वजह से अपनी राज्य में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह मजदूर जान की जुखाम उठाकर बराकर दामोदर ब्रिज नदी को पार करके मजदूरों अपने अपने राज्य में प्रवेश कर रहे हैं

riju advt

पुलिस प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर और अपने जान को जुखाम उठाकर जो विभिन्न राज्य से आते हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करना चाहते हैं मजदूरों लोग का कहना है कि या हम लोग काम करते हैं वहां का मालिक लोग अब हम लोग को रखना नहीं चाहता अंतिम आखिर में हम लोग को यह कदम उठाना पड़ता है पैदल पदयात्रा या साइकिल किसी भी तरह हम लोग अपने घर वापस की ओर जाना पड़ता है क्योंकि जहां काम करते हैं वहां के लोग हम लोग को रखने नहीं चाहते आखिर में हम लोग मजबूर में आकर यह कदम उठाना पड़ता है