ASANSOL-BURNPUR

लॉक डाउन के इस दौर में सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं लगातार राशन वितरण कर रहे हैं रानीगंज के समाजसेवी परमेश्वर यादव

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज  ÷   रानीगंज के प्रत्येक इलाके में जाकर जरूरतमंद असहाय लोगों को राशन की सामग्री प्रदान करना एवं अस्पताल के कर्मचारियों एवं नगर निगम के अधीन बोरो कार्यालय के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का कार्य परमेश्वर यादव कर रहे हैं  l 

   प्रतिदिन सुबह घर से निकल कर अलग-अलग क्षेत्र में जाकर निस्वार्थ भावना से लोगों को अनाज प्रदान करने के कार्य में जुटे हुए हैं उनके इस कार्य में उनका परिवार उनके साथ है l

One thought on “लॉक डाउन के इस दौर में सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं लगातार राशन वितरण कर रहे हैं रानीगंज के समाजसेवी परमेश्वर यादव

  • The best service of the life.
    Which give selfsatisfaction,joy.and also encourage to others to do this.

    Reply

Leave a Reply