ASANSOL-BURNPUR

संस्कार की ओर से गरीबों में राशन वितरण

बंगाल मिरर आसनसोलः संस्कार संस्था द्वारा जरूरतमंद 130 परिवारों को चावल,दाल, आलु आदि राशन प्रदान की गई । यह राशन सुकांतो मैदान,भुईयां पाड़ा, ध्रुवडंगाल बाउरी पाड़ा, नौतुनडीह ग्राम,सातग्राम क्षेत्र मे सभी जरूरतमंदों लोगों के घर में राशन पहुंचा कर ये सेवा प्रदान की गई । यह सेवा टीम संस्कार के मार्ग दर्शन पर की गई । संस्कार के सदस्यों ने घर जाकर ये सेवा दी ।

जरूरतमंद लोंग सेवा पाकर बहुत खुश हुयें । संस्कार शुरू से ही जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन कराती थी । परन्तु लाॅकडाउन होने के कारण ये सेवा बाधित हो गई । हमारी संस्था सरकार के सभी नियमों का पालन करती है । सोशल डिसटेंशन बाधित ना हो इसलिए बैठाकर भोजन कराना ठीक नहीं था इसलिए अभी  जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने का कार्य नित्य निरंतर करती रहेंगी । इस कार्य को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डा.जीतेन्द्र कुमार खाण्डेवाल, सलाहकार श्री अविनाश उपाध्याय, श्री अधीर गुप्ता, श्री पी.सी. पटेल, श्री मुकेश तोदी, श्री श्रवण अग्रवाल, श्री राधेश्याम साव, अरविन्द साव, श्री विशाल खेतान, श्री अंकित खेतान, श्री विवेक वरनवाल आदि सदस्यों की अहम भूमिका रहीं ।

Leave a Reply