ASANSOL-BURNPUR

किराने की दुकान में बिक रहे एक्सपाइरी खाद्य समान और दवा को लेकर ग्राहकों ने किया बवाल

मौके पे पहोंची पुलिस मामले की लीपापोती में लगी

स्थानीयों ने मामले को लेकर कई बार थाने में लिखित शिकायत भी की

पुलिस के रवैए से लोगों में नाराजगी
हैदर अली, बंगाल मिरर आसनसोलः पश्चिम बंगाल आसनसोल के रेलपार स्थित एक किराने की दुकान में खाद्य सामग्री खरीदने पहोंचे ग्राहकों ने जमकर बवाल काटा है ग्राहकों का ये आरोप है के दुकानदार अपनी दुकान में एक्सपाइरी खाद्य सामग्री ग्राहकों को बेचता है साथ ही दुकान में कुछ मेडिसिन का सामान भी रखता है वो समान भी एक्सपाइर हो चुकी है लॉक डाउन के दौरान इस इलाके में ये एक लौति दुकान है जहाँ से करीब सैकड़ो ग्राहक अपने जरूरी सामान खरीदा करते है

ऐसे में इस दुकानदार द्वारा बेचे जा रहे एक्सपाइरी खाद्य सामग्रियों को लेकर इलाके के सैकड़ो लोगों ने दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कई ग्राहकों ने तो इलाके के नार्थ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है पर शिकायत के आधार पे मामले की जांच करने पहोंची पुलिस दुकानदार के खिलाफ किसी भी तरह की करवाई न करते हुवे मामले की लीपापोती में लग गई है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है लोगों का कहना है के इस दुकान का सामान खाकर कई लोगों की तबियत भी खराब है किसी को उल्टियां हो रही है तो किसी को लेटरिंग हो रहा है वहीं इलाके के लोग अब इस मामले को जिला शाशक के पास ले जाने की तैयारी में है

Leave a Reply