RANIGANJ-JAMURIA

नवनीत क्लब ने गरीबों को दिया राशन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जेके नगर। लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद के लिए नवनीत क्लब जेके नगर लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। रोजाना 200 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगलवार को क्लब की ओर से गरीबों को खाद्य सामग्री दी गयी। इस दौरान अतिथि के रूप में आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने गरीबों के बीच राशन वितरण किया। वहीं नवनीत क्लब ने मेयर जितेन्द्र तिवारी के माध्यम से 11 हजार रुपये की राशि वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में दी। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नवनीत क्लब वर्षों से जनहित के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी क्लब को सहयोग किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से बीते 15 वर्षों से क्लब के सदस्यों और गतिविधियों को जानता हूं। लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए यह लोग जो कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *